Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna :झारखंड राज्य फसल राहत योजना में अप्लाई कैसे करें
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna : भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां की निर्भरता कृषि पर मुख्य स्रोत माना जाता हैऔर यह आय का पहला स्रोत है 75% आबादी का | ऐसे में किसानों का फसल पैदावार प्रकृति आपदा के कारण भारी नुकसान या सामना करना पड़ता है जिनमें से बाढ़और सूखा पड़ना मुख्य है इस कारण की किसान के आय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है | ऐसे में झारखंड सरकार ने फसल बीमा योजना के तहत झारखंड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत की है | जिसके तहत राज्य के किसानों का खराब फसल के लिए मुआवजा प्रदान करना है अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब आप झारखंड से हैं या आपकी जान पहचान के कोई झारखंड में रहता है या आपका फसल खराब हुआ है इस पोस्ट को आप ध्यान से लास्ट तक पढ़िए इसमें सारी जानकारी आपको दी जाएगी |
झारखंड राज्य फसल राहत योजना : ( jrfry )
झारखंड सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए समय-समय पर योजना लाती रहती है जिनमें से एक मुख्य झारखंड राज्य फसल राहत योजना भी है इस योजना के तहत झारखंड सरकार राज्य के किसानों को उनके प्राकृतिक आपदाओं द्वारा खराब हुई फसल पर मुआवजा प्रदान करेगी |
इस योजना के तहतअगर आपकी फसल का 30%पैदावार खराब हो गई है तो आपको सरकार द्वारा ₹3000 और 50% फसल खराब हो गई हो तो आपको ₹5000 प्रति एकड़ की दर से आपको मुआवजा प्रदान किया जाएगा |
फिलहाल अभी वर्तमान में रवि फसल का सीजन चल रहा है और जिन लोगों का रवि फसल खराब हो चुका है उसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है जिसको हम अपने नीचे पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप करके पूरी अप्लाई प्रोसेस बताई है |
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna की जानकारी
योजना का नाम | झारखंड राज फसल राहत योजना (Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna) |
राज्य | झारखंड |
विभाग | कृषि पशुपालन एवं सहकारी विभाग |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के किसान नागरिक |
शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | राज्य में किसानों के खराब फसल का भुगतान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna |
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- खसरा एवं खैतानी
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- भूमि संबंधित कागज
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna मेंआवेदन के लिए पात्रता
- झारखंड का मूल निवासी होना जरूरी है
- योजना के अंतर्गतआपका खुद का खेती होना जरूरी है
- योजना के तहत जो किस राज्य में बटाईदारी या पेट पर खेती करते हैं
- इस योजना में आवेदन करने के लिए तय सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://jrfry.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा
- उसके बाद आपके सामने झारखंड सरकार की वेबसाइट खुल जाएगी उसमें आपको होम पेज पर पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद किसान पंजीकरण करें पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप किसान पंजीकरण करे पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने ऐसा फार्म खुलकर सामने आ जाएगा
यहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नाम, मोबाइल नंबर , और आधार कार्ड का नंबर डालने परऔर Get OTP पर क्लिक करना पड़ेगा
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी उसे डालकर कैप्चा कोड को फील कर देना है
- ओटीपी और कैप्चा भरने के बादआपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैइस प्रकार आपकी पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बादआपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा वहां पर आप अपने डिटेल सही तरीके से फिलप करें और अपलोड कर दें
- डीटेल्स अपलोड करने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना हैइस प्रकार आपका झारखंड फसल राहत योजना मेंआवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा
और पढे : झारखंड सरकार महिलाओ को दे रहे है 1000 रुपये महिना जल्दी आवेदन करे
4 thoughts on “Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna (jrfry) में अप्लाई कैसे करें : Bharat Sarkar Yojna”