इस योजना के शुरुवात झारखंड सरकार द्वारा सुरू किया गया है बिरसा फसल बीमा के तहत . __
इस योजना के अंतर्गत 1 रू का बीमा स्टार्ट किया गया है किसानों के जरूरतों को देखते हुए . __
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 1 रू का बीमा लेना पड़ेगा जिसमे आपको खरीफ और रबी के 5 फसल पर भुगतान मिलेगा . __
रबी की फसलों मे गेहू , बूट ,और आलू और खरीफ की फसल मे मक्का और धान की बीमा कर सकते है इस योजना के अंतर्गत . __
इस बीमा को करने का अंतिम तारीख 31 अगस्त है , इसका लागू वर्ष 2025 -26 है जिसमे खरीफ और रबी दोनों फसल है . __
इस योजना के तहत अगर आपको बीमा करना है तो आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र , बीमा केंद्र या बीमा करने वाले बैंक मे जा सकते है . __
बिरसा फसल बीमा योजना के तहत अगर आपकी फसल 80 फीसदी खराब हो जाती है तो आपको 70,000 रु प्रति एकड़ और मक्का के लिए 50,000 रु दिया जाएगा . __