• 26 September 2023

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है? हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना मे आवेदन कैसे करे?

दोस्तों , आज के समय मे सरकार के द्वारा आम जन के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार ने हर वर्ग और समूह के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं आरंभ की हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे में. हरियाणा सरकार ने हरियाणा के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र का शुभारंभ किया है। आज के इस Article मे हम आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र, इसका उद्देश्य, इसका लाभ, इसकी विशेषताएं, आदि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे। इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?

इस योजना का प्रारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किया था हरियाणा पहचान पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको हर रोज किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकार द्वारा बनाए एक Portal हरियाणा पहचान पत्र पर आवेदन किया जा सकता है इस Portal के माध्यम से घर पर रहकर ही Internet की सहायता से Online आवेदन किया जा सकता है परिवार पहचान पत्र secc-2011 के आधार पर राज्य के लोगों को सेवा और योजना के सभी लाभों को वितरित करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य 54 लाख परिवारों को लाभान्वित करना है इसमें 14 Digit का एक Unique Identity Card दिया जाएगा जिसके द्वारा या निर्धारित किया जाएगा कि सभी परिवारों को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। राज्य की इच्छुक लाभार्थी हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए हरियाणा Haryana Parivar Pehchan Patra के Portal पर आवेदन करना होगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लाभ

  • परिवार पहचान पत्र से राज्य के लगभग 5400000 लोगों को हर तरह के सरकारी योजनाओं का Benefit मिलेगा।
  • इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा Portal भी Launch किया गया है जिससे इस Portal पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस Portal पर सभी लाभार्थियों का डाटा अपलोड किया जाएगा जिससे सभी लोगों को लाभ मिल सके।
  • जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनरल जनगणना या एसईसीसी Data सूची में Registered है वह परिवार भी Application Form भर सकते हैं ।
  • इस पहचान पत्र से School , Collage में Admission लेने में सहायता प्राप्त होती है।
  • सरकारी और निजी नौकरी प्राप्त करने में सहायक है ।
  • इसके द्वारा भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • इस Card के द्वारा परिवार किस क्षेत्र में रहता है इसकी जानकारी भी मिलेगी इसके लिए सरकार अलग Code बना देगी

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के उद्देश्य

हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही पहचान पत्र के निम्न उद्देश्य है।

  • इसका मुख्य उद्देश्य परिवार पहचान पत्र के जरिए पूरे परिवार का डाटा इकट्ठा करना है।
  • हरियाणा पहचान पत्र का दूसरा उद्देश्य 5400000 परिवार को लाभ पहुंचाना है ।
  • पेंशन योजना वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और विधवा पेंशन योजना जैसे 3 सेवाओं को परिवार पहचान पत्र Portal पर एकीकृत करना इसका उद्देश्य है।
  • यह Software Information Technology का उपयोग करके लोगों को पारदर्शी और आसान तरीके से सरकारी योजना का Benefit प्रदान करने की Facility प्रदान करना है।
  • इसका उद्देश्य 14 Digit के पहचान पत्र का नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण के साथ-साथ भ्रष्टाचार को कम करने और नकली लाभार्थी का पता लगाने में सहयोग प्रदान करना है।
  • इसके Portal के माध्यम से राज्य के लोग पहचान पत्र के लिए Online Apply कर सकते हैं।
  • 14 Digit का परिवार पहचान पत्र योजना 2020 के जरिए लाभार्थी को सभी सेवा और योजना की स्वचालित डिलीवरी सुनिश्चित करना है।
  • .हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में प्रत्येक परिवार को विशिष्ट पहचान पत्र देने के लिए इस परिवार पहचान पत्र (meraparivar.haryana.gov.in) Portal Launch किया है।

हरियाणा पहचान पत्र नई Update

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर संपर्क सिंह द्वारा हरियाणा के सभी नागरिकों से परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए अपील किया गया है उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहचान पत्र का होना आवश्यक है 10 दिसंबर 2020 से पहले पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है तथा जिनके पास पहले से है वह अपने कार्ड व परिवार के लोगों के कार्ड को अपडेट करा ले यह कार्य CSC केंद्रों पर मुफ्त होगा तथा राज्य की सारी योजनाओं की जानकारी पत्र से लिंक किया गया है राज्य के लोगों को कोई कार्य करने के लिए अब कोई सरकारी दस्तावेज नहीं चाहिए वह पहचान पत्र के द्वारा ही हो जाएगा।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र हेतु दस्तावेज

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

परिवार के पहचान का प्रमुख दस्तावेज़

आवेदक कि वैवाहिक स्थिति
Registered Mobile Number
Passport Size Photograph

Document Verification में हरियाणा परिवार पहचान की भूमिका

हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा अटल सेवा केंद्र, सरल केंद्रों, तहसील और पंचायत Office, Block, Gas Agencies Schools/Collages, अन्य Government और Private Educational institutions में प्रमाणीकरण के लिए अलग-अलग जिले में इसका केन्द्र स्थापित करेगी। हर जिले में सरकार के द्वारा 500 केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो कि लगभग 54 लाख लाभार्थी Data को Verify करने के लिए कि जाएगी। इन सभी जगहों पर, राज्य के जो भी मूल नागरिक हैं वह बड़ी ही आसानी से अपने परिवार के Details और Documents को Verify और Update करवा सकते है।

हरियाणा परिवार पहचान योजना मे आवेदन कैसे करे?

आप में से जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है। वह Offline अथवा Online दोनों माध्यमों से इस योजना में Apply कर सकते है। Apply करने के लिए वह नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

Offline Mode

Step1. – आप में से राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी सरकार के इस हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत Offline Apply करना चाहते तो आपको बस SDM Office, तहसील, Block Office, Schools, Ration Depo, Gas Agencies, इनमें से किसी भी जगह से परिवार पहचान पत्र का Form जाकर प्राप्त करना होगा।

Step2. – इसके बाद आपको Application Form में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम , पता , Aadhar Number आदि भरनी होगी। मांगी गई सभी जानकारी को बिल्कुल सही-सही भरने के बाद आपको Application Form के साथ अपने और अपने परिवार के सभी मुख्य दस्तावेज़ों की Photo Copy को Attach करना होगा।

Step3. – इसके बाद आपने जिस भी जगह से इस Application Form को लिया था। उसी कार्यालय में पुनः जमा करना होगा। इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

Online Mode

Step1. – इसके लिए सबसे पहले आवेदक को सरकार द्वारा चलाई जा रही इस परिवार पहचान पत्र योजना की Official Website पर जाना है। योजना के Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलेगा।

Step2. – इस Portal पर राज्य के लोग सभी तरह के विकलांगता, विधवा, वृद्धावस्था Pension और सरकारी योजनाओं के लिए Online प्रक्रिया कैसे लागू किया जाना है। इसके हिसाब से, CSCs के Operator फिर Pensionयोजनाओं के Application Form Online भर सकते हैं।

Step3. – सरकार के इन परिवार पहचान पत्र योजना के प्रारुप Update करने के बाद ही व्यक्ति को इसकी को दो Print Out निकालने की अनुमति प्राप्त होगी।

हरियाणा परिवार पहचान Update कैसे करें ?

Step1. – आप में से जो भी इच्छुक लाभार्थी अपने ‘परिवार पहचान पत्र’ को Update करना चाहते है। वह सबसे पहले इस योजना की Official Website पर जाए। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।

Step2. – Home Page पर जाने के बाद आपको Update Family Details का Option दिखाई देगा आपको इस Option पर Click करना होगा। Option पर Click करने के बाद आपके सामने अगला Page खुल जाएगा।

Step3. – इस Page पर अगर आपके पास अपनी 8 Digit या इससे पहले जारी की गई 12 Digit की Family ID है तो “YES” पर Click करना होगा और अपना Aadhaar Number डालकर आगे बढ़ें।

Step4. – इसके बाद आपको अपनी 8 Digit या इससे पहले में जारी किए गए 12 Digit की Family ID दर्ज करनी होगी। जैसे ही आप Family ID दर्ज करते है उसके तुरंत बाद जो भी परिवार के मुखिया हैं। उनके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा। यह Mobile Number होगा जो PPP Database में पहले से ही Store है।

Step5. – अगर आपको अपनी Family ID याद नही है। या आप भूल गए हैं तो आप “Forgot Family ID” के Button पर Click करें। और परिवार के जो भी मुखिया हैं उनके Aadhar Number डालकर OTP Verify करें।

Step6. – जैसे ही आप OTP दर्ज करते हैं उसके उपरांत आपको Family ID में Registered परिवार के सभी सदस्यों का Data दिखाई देगा।

Step7. – अगर आपको इसके अंतर्गत परिवार के पहले से शामिल सदस्य की जानकारी को Update करना है तो सदस्य के नाम के सामने “MEMBER DETAILS” के Button पर Click करें और अगर आपको इसके अंतर्गत नया जोड़ना है तो “Add Member” के Button पर Click करना होगा।

हरियाणा परिवार पहचान लाभार्थी सूची को कैसे देखे?

आप में से राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी परिवार पहचान पत्र List के अंतर्गत अपने परिवार के सदस्यों का नाम देखना चाहते है तो आपको (SECC -11 ) के अंतर्गत अपनी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना की स्थिति की जांच करनी होगी।
जिन परिवारों का नाम (SECC -11) के अंतर्गत होने वाले सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में शामिल है। उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। और यदि SECC-2011 के अंतर्गत आपके परिवार का नाम सूची के तहत नही है तो आपको इस योजना का Benefit उठाने के लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा।
इसके बाद, आप हरियाणा 14 डिजिट के परिवार पहचान पत्र का लाभ उठा सकते हो।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के मुख्य तथ्य

  • इस पहचान पत्र के द्वारा पेंशन भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना का Benefit उठाने के लिए पहचान पत्र का होना आवश्यक है।
  • इस पहचान पत्र में 14 Digit का Unique Number ID होगा।
  • हरियाणा पहचान पत्र में लाभार्थी को Registered Mobile Number भी देना होगा।
  • इस पहचान पत्र में परिवार की जानकारी भी ली जा सकती है।
  • Registration के बाद पहचान पत्र की ID व पासवर्ड परिवार को प्रदान किया जाएगा।
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र में ऊपर परिवार के मुखिया का नाम लिखा होगा ।
  • Successfully Registration करने के बाद सरकार द्वारा पहचान पत्र Card प्रदान किया जाएगा।
  • यदि किसी को भी अपनी Family Details देखनी है तो उन्हें Log In क्रैडेंशियल्स दर्ज करने होंगे।
  • हरियाणा पहचान पत्र योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को मॉनिटर किया जाएगा जिससे कि सही लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
  • हरियाणा पहचान पत्र योजना की सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए एक विशेष प्रकार का Software बनाया गया इस Software से द्वारा लाभार्थियों की की पात्रता Check की जा सकती है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र Operator Log In करने की प्रक्रिया

Step1. – इसके लिए सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की Official Website आधिकारिक पर जाना है।

Step2. – Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।

Step3. – Home Page पर जाने के बाद आपको एक Operator Login के Link पर Click करना होगा।

Step4. – अब आपके सामने Log In Page खुल जाएगा।

Step5. – इस Page पर आपको User Name, Password तथा Captcha Code दर्ज कर देना है।

Step6. – Captcha Code को दर्ज कर देने के बाद अब आपक Button Click करना होगा।

इस प्रकार आप Login कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *