हरियाणा रोजगार मेला क्या है? हरियाणा रोजगार मेला 2023 Online Apply कैसे करे?
दोस्तों , सरकार युवाओं के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चला रही है। जिससे कि हमारे युवाओ को अच्छे रोजगार प्राप्त कर अपने आने वाले भविष्य को और बेहतर बना सके। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही हरियाणा रोजगार मेला (Haryana Rojgar Mela 2023 | Haryana Job Fair 2023) के बारे में जिसका आयोजन 11 दिसंबर 2019 से अम्बाला , रोहतक , हिसार ,और गुरुग्राम जिलों जैसे अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय विभाग के द्वारा किया गया है। इसके अंतर्गत हरियाणा राज्य के वह सभी युवा प्रतिभाग कर सकते है। इस Program के अंतर्गत हरियाणा के उन शिक्षित औैर बेरोजगा युवाओं को सरकार रोजगार का अवसर प्रदान करेगी।
हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस Haryana Rojgar Mela के माध्यम से हरियाणा सरकार राज्य के उन सभी शिक्षित बेरोजगार को नौकरी प्रदान करने का पूरा प्रयास कर रही है। आज के इस Article के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे। इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी को समझने के लिए हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें।
हरियाणा रोजगार मेला क्या है?
हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत हरियाणा सरकार के इस Employment Exchange Portal पर सरकार हर किसी के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। यहां सभी योग्यताओं के लाभार्थी के लिए नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार के द्वारा लगभग हर साल ही हर जिला स्तर पर इस Job Fair का आयोजन किया जाता है। जिसमें कि न केवल हमारे देश से ब्लकि विदेशों से भी बड़ी बड़ी Companies Participate करती है। ये सभी Companies अपने Company में उपलब्ध Vacancies के आधार पर युवाओं का Selection कर उन्हें नौकरी प्रदान करती है। आप में से हरियाणा राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी है। वह हरियाणा सरकार के इस ‘हरियाणा रोजगार मेला’ के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए इस रोजगार कार्यालय की Official Website पर Online Apply भी कर सकते है।
हरियाणा रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य
हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। जो युवा उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के बावजूद अभी तक बेरोजगार है। इतनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी उन्हें कही पर भी नौकरी नहीं मिल पाती है। उन सभी युवाओं को जो कि बेरोजगार है। हरियाणा सरकार के इस रोजगार मेले के तहत उनकी Educational Qualification , Interest , Experience , और Talent के आधार पर नौकरी प्रदान कराना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सरकार के मुख्य उद्देश्य में से एक है। हरियाणा सरकार इस Job Fair के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार देकर रोज़गार के जो भी अनुपात है। उनमें वृद्धि करके बेरोजगारी में बढ़ने वाले अनुपात को कम कर युवाओ को सशक्त बनाना चाहती है।
हरियाणा रोजगार मेला से लाभ
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है। कि हरियाणा सरकार इस Job Fair के माध्यम बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहती है। तो जाहिर है इस हरियाणा रोजगार मेला से सबसे ज्यादा लाभ हमारे राज्य को युवाओं को प्राप्त होगा।
- इस रोजगार मेले से बेरोजगारी के अनुपात में कमी आएगी।
- जो युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद बेरोजगार है। सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाएंगी।
- हर योग्यता के अनुसार और युवाओं को उनके मन मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- उन्हें न सिर्फ अपने देश बल्कि विदेशी Companies से भी जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
- उन्हें उनके Educational Qualification , Interest , Work Experience और Ability के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी।
हरियाणा रोजगार मेला 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के केवल उन्हीं युवाओं को पात्र माना जाएगा जो कि बेरोजगार है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास Aadhar Card होना चाहिए.
- आवेदक के पास Identity Card जैसे आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि होना चाहिए.
- इसके अलावा आवेदक का Mobile Number और Passport Size Photograph की ज़रूरत होती है.
हरियाणा रोजगार मेला 2023 Online Apply कैसे करे?
आप में से जो भी राज्य के इच्छुक लाभार्थी हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस हरियाणा रोजगार मेला 2023 के तहत Apply आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
Step1. : इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा रोजगार कार्यालय की Official Website पर जाना है। जैसे ही आप Official Website पर जाते है वहां जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।
Step2. : इस Home Page पर जाने के बाद आपको एक Fresh Jobseeker का Option दिखेगा। इस Option पर Click करे। Option पर Click करने के बाद आपके सामने अगला Page खुलेगा।
Step3. : इसके बाद आपको अपने Registered Mobile Number को दर्ज कर अपने OTP को Verify करना है। जैसे ही आपके द्वारा OTP Verify होती है। इसके तुरंत बाद आपके समाने अगला Page खुलेगा।
Step4. : इस Page पर आपको हरियाणा का Job Fair Portal Application Form दिखाई देगा। इस Application Form में आपसे पुछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जैसे कि रोजगार की स्थिति, नाम, Mobile Number, और Password आदि को भरना होगा।
Step5. : पुछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को बिल्कुल सही-सही एवं सटीक भरने के बाद आपको आखिर में Sign Up के Button पर Click करना है। फिर इसके पश्चात आपको Login की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। Login की प्रकिया को पुरा करने के बाद आपके सामने Employment Exchange रोजगार मेला Online Application Form खुल जाता है।
Step6. : इस Form में आपसे , आपके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पूछा गया है। जैसे कि आपका नाम, पता, Mobile Number, Aadhar Card, और शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को भरनी होगी।
Step7. : पहुंची गई सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको Submit के Button पर Click करना होगा। इस तरह से आपका Application पूरा हो जायेगा।
हरियाणा रोजगार मेला (hrex.gov.in) पर Sign In कैसे करें?
आप में से जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Sign In करना चाहते है वो नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
Step1. : इसके लिए आपको सबसे पहले सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के Official Website पर जाना है। जैसे ही आप इसके Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।
Step2. : इस Home Page पर आपको Account के Section पर जाना है। जैसे ही आप इस Section पर जाते है वहां Sign In का Option दिखाई देगा। आपको बस इस Link पर Click करना होगा।
Step3. : जैसे ही आप इस Option पर Click करते हैं। उसके तुरंत बाद आपके सामने अगला Page खुल जाता है। इस Page पर जाने के बाद आपको एक Form दिखेगा। इस From में आपको User Name और Password और Captcha Code आदि भरना होगा।
Step4. : पहुंची गई सभी जानकारियों को बिल्कुल सही-सही एवं सटीक भरने के बाद आपको एक Sign In का Option दिखेगा। आपको बस इस Sign In के Button पर Click करना होगा।
हरियाणा रोजगार मेला की List कैसे Check करें ?
Step1. : अगर आप भी हरियाणा रोजगार मेला की List को Check करना चाहते है। उन्हें सबसे पहले Employment Department Of Haryana की Official Website पर जाना होगा। इसकी Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।
Step2. : इस Home Page पर जाने के बाद आपको ऊपर ही Upcoming Job Fairs Schedule 2023 का Option दिखेगा। इस Option पर आपको Click कर देना है।
Step3. : जैसे ही आप इस Option पर Click करते है। वैसे ही आपके सामने Rojgar Mela List PDF खुल जाएगा।
हरियाणा रोजगार मेला से संबंधित जानकारी
अगर आप इस Job Fair से संबंधित कोई और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप इसके Official Website पर जाकर Contact Number प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना है।
Step1. : इसके लिए आपको सबसे पहले इस Job Fair के Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Home Page खुलेगा।
Step2. : इस Home Page पर आपको Contact Us का एक Option दिखाई देगा। आपको बस इस Option पर Click करना होगा।
Step3. : जैसे ही आप इस Option पर Click करते है। उसके तुरंत बाद ही आपके सामने Contact Details खुलकर आ जाएगी।