No. 1 Portal For Bharat Sarkar Yojna

Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

LIC Kanyadan Yojana Policy : 27 लाख रु पाइए सिर्फ 121रु के रोज के निवेश से, LIC कन्यादान के द्वारा, ऐसे करें अप्लाई

LIC Kanyadan Yojana Policy : माता-पिता अगर अपने बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो LIC कन्यादान योजना के तहत आपको एक अच्छा स्कीम दिया जा रहा है जिसका भरपूर लाभ आपको उठना चाहिए अपने बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए , हम यहां बताएंगे आपको कि आप किस प्रकार 121 रुपए के रोज के निवेश से आप 27 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं और अपने बेटी का भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं इसमें ₹100000 सालाना भी आप बचत कर सकते हैं |

LIC लाया है बेटियों के लिए LIC Kanyadan Yojana Policy 

LIC Kanyadan Policy 2024 योजना के तहत बेटियों के लिए एलआईसी द्वारा लाया गया यह यह योजना बेटियों के शादी और शिक्षा के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है,अगर बेटी के माता-पिता बेटियों के भविष्य की आर्थिक चिताओं को कम करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत आप हर रोज 121 रुपया जमा करके अपने बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं जिनका मासिक राशि आपको ₹36,00 देने होंगे और बेटी के 25वें जन्मदिन तक आपको टोटल 27 लख रुपए प्राप्त हो जाएंगे जिसका उपयोग आप उनकी शिक्षा या शादी सेजुड़े कार्यों में कर सकते हैं इस योजना के तहत माता-पिता को आर्थिक बोझ से काफी राहत मिलेगी |

LIC Kanyadan Yojana Policy आवेदन करने की पात्रता 

  • योजना में आवेदन करने के लिए बेटी के माता-पिता का भारत का मूल निवासी होना जरूरी है
  • जिस बेटी का आवेदन करना चाहते हैं उसकी उम्र 1 साल होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता है सिर्फ योग्य है

LIC Kanyadan Yojana Policy योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • लड़की का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • लड़की के पासपोर्ट साइजफोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लड़की के बैंक खाता का पासबुक

LIC Kanyadan Yojana Policy योजना के लिए आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको LIC केनिकटतम ऑफिस में विज़िट करना होगा 

LIC Agent जो पंजीकृत और लाइसेंस जिसके पास है ,आप उनसे सहायता ले सकते हैं

अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप LIC के दिए गए ऑफिशियल नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं |

LIC Kanyadan Yojana Policy Benefits

जैसा कि आपको पता है हर बीमा के कुछ ना कुछ फायदे होते हैं तो इस एलआईसी कन्यादान बीमा योजना का भी काफी सारे फायदे हैं 

  • अगर पॉलिसी के दौरान जिसका बीमा चल रहा है अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,जो की उनके वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या टोटल बीमा राशि का 110 परसेंट भुगतान किया जाता है |
  • अगर उनके माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो उनके आगे का सारा प्रीमियम माफ कर दिया जाता है
  • आकस्मिक मृत्युके मामले में एलआईसी कन्यादान योजना द्वारा 10 लख रुपए का तुरंत भुगतान किया जाता है
  • प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर ₹500000 तक भुगतान किया जाता है जो की सालाना ₹50000 दिया जाता है
  • और अगरआपका बीमा पूरा हो जाता है पूरा अवधि तक तो आपको बोनस के साथ आपको टोटल 27 लख रुपए दे दिए जाते हैं
  • इसमे आपको इंकम टैक्स भरने मे काफी राहत दी जाती है |

लिक कन्यादान योजना प्लान इन हिंदी पीडीएफ

और पढ़ें : अब बेटियों को मिलेंगे 4 लाख रुपये भारत सरकार की नई योजना जल्द करें आवेदन

Related Posts

Acharya Chanakya Kaushalya Vikas Kendra (ACKVK)

Acharya Chanakya Kaushalya Vikas Kendra (ACKVK): युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: हर गरीब परिवार के पक्के घर का सपना हो रहा है साकार

Subhadra Yojana

Subhadra Yojana: ओडिशा की महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल

Leave a Comment