No. 1 Portal For Bharat Sarkar Yojna

Join us on Telegram

Join Now

Join us on Whatsapp

Join Now

मोदी सरकार की नई स्कीम 3 लाख रुपए का लोन सिर्फ 5% की ब्याज दर पर और ₹15000 की मदद भी | PM Vishwakarma Yojna

PM Vishwakarma Yojna मोदी सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक मिसाल साबित हो रही है यह स्कीम बहुत सारे स्कीमों में से यह भी एक तरह का शानदार स्कीम है जिसका नाम म विश्वकर्म योजना है |

pm vishwakarma yojna ,
pm vishwakarma yojna

PM Vishwakarma Yojna :पीएम विश्वकर्म योजना यह स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में ही शुरू कर दिया था जो कि गरीब वर्ग के ध्यान में रखते हुएइस पीएम विश्वकर्मा की शुरुआत की गई थी इस स्कीम को तकरीबन 1 साल होने वाले हैं इसको 17 सितंबर को पिछले साल शुरू किया गया था इस स्कीमके तहत ₹300000 का लोन बेहद कम ब्याज दर पर मिलने वाला है |

कौन से कारोबारियो को फायदा होगा |

PM Vishwakarma Yojna तहत जो कारीगर अपने हाथों से औजारों से काम करते हैं उन तक मदद पहुंचाना है |
इस योजना में टोटल 18 कारोबार शामिल है जिसमें से हथियार निर्माता बढ़ई , नाओ बनाने वाला ,ताला बनाने वाला खिलौना बनाने वाला, धोबी, दरजी ,मछली पकड़ने वाला माला,बर्तन बनाने वाला ,कुम्हार , मूर्तिकार , मोची ,राज्यामिस्त्री , टूल किट बनाने वाला ,इसके अलावा इसमें सोनार चटाई झाड़ू निर्माता बुनकर भी इस योजना में शामिल है |

स्कीम के फायदे क्या है |

PM Vishwakarma Yojna के तहत आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र से कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान की जाएगी इस योजना के तहत आपके स्किल भी डेवलप करवाया जाएगा और ₹500 दिन के आपको मुआवजा भी मिलेगा जिसमें आपको 5 से 7 दिन का ट्रेनिंग भी दिया जाएगा आपके व्यवसाय के संबंध में |और 15 दिन का स्किल अपग्रेडेशन का ट्रेनिंग भी मिलेगा बेसिक ट्रेनिंग की शुरुआत में आपको ₹15000 का ई वाउचर और टूल किट भी दिया जाएगा |

कितना लोन देगी सरकार

PM Vishwakarma Yojna के तहत आपको ₹300000 का लोन मिलेगा वह भी बिना कुछ गिरवी रखें जिसमें से की पहली किस्त में ₹100000 और दूसरी किस्त में ₹200000 मिलेगा जो कि आपको 18 से 30 माह के लिए दिया जाएगा जिसका ब्याज दर 5% भारत सरकार द्वारा निर्धारित है|

योजना का लाभ किसे मिलेगा

जिन कारोबारी और व्यवसियों ने अपना पहला बेसिक ट्रैनिंग पूरा कर लिया है उन्हे 1 लाख रुपये का पहली किस्त के लाभ उठाने के लिए पात्र है |दूसरा किस्त उनको मिलेगा जो लोग पहली किस्त का लाभ उठा चुके हैं और अपना व्यवसाय का लेनदेन डिजिटल और अपग्रेडेशन वाला ट्रेनिंग भी पूरा कर लिया है |

Official Website : https://pmvishwakarma.gov.in/

और पढे : jan soochna portal rajasthan

निष्कर्ष

PM Vishwakarma Yojna उन कारोबारियों के लिए शुरूआत किया गया है जिसका व्यवसाय चल रहा है पर पैसे और स्किल के कारण उसे मुकाम पर नहीं पहुंच पा रहा है इसी को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जिसके तहत छोटे करबारियों को सहायता मिल सके |

पीएम विश्वकर्मा योजना कितना लोन प्रदान करती है

इस योजना के तहत आपको ₹300000 का लोन मिलेगा जो की पहली किस्त में ₹1 लाख और दूसरा किस्त में ₹200000

इसका ब्याज दर क्या है

इसका ब्याज दर 5 % है

इसका ट्रेनिंगपीरियड कितना है

बेसिक ट्रेनिंग 5 से 7 दिन का है

Related Posts

Acharya Chanakya Kaushalya Vikas Kendra (ACKVK)

Acharya Chanakya Kaushalya Vikas Kendra (ACKVK): युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: हर गरीब परिवार के पक्के घर का सपना हो रहा है साकार

Subhadra Yojana

Subhadra Yojana: ओडिशा की महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल

8 thoughts on “मोदी सरकार की नई स्कीम 3 लाख रुपए का लोन सिर्फ 5% की ब्याज दर पर और ₹15000 की मदद भी | PM Vishwakarma Yojna”

Leave a Comment