• 25 November 2023

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 क्या है | Pradhanmantri Awas Yojna Gramin (PMAYG) 2023

दोस्तों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojna Gramin) PMAYG की शुरुआत जनवरी 1996 में की गई थी। पहले इसका नाम इंदिरा आवास योजना था। मार्च 2016 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल सहायता मैदानी क्षेत्रों में 70,000 रू. से बढ़ाकर 1.20 लाख रू. तथा पर्वतीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों और आईएपी जिलों में 75,000 रू. से बढ़ाकर 1.30 लाख रू. कर दी गई।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के हिसाब से इसके अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,03,01,107 घरों को स्वीकृति मिली है।

दोस्तों आज के इस Article में हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। साथ ही इसके माध्यम से आप किस तरह से इस List को Online देख पाएँगे उसके बारे में भी आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है?

दोस्तों इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin (PMAYG) के अंतर्गत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के जो कमज़ोर वर्ग वाले लोग है उनको पक्का घर बनाने के हेतु सहायता राशि प्रदान कर रही है। साथ ही जिनके भी घर पुराने हैं, केन्द्र सरकार के द्वारा उन्हें भी पक्का घर बनाने में मदद दी जा रही है। अगर प्लेन क्षेत्रों में कोई घर बनाना चाहता है तो उसे 1,20,000 रु. और पहाड़ी जगहों पर घर बनाने के इच्छुक व्यक्ति को 1,30,000 रु. की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

2022 तक क्रेंद्र सरकार के द्वारा 1 करोड़ लोगों को पक्के घर उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के अनुसार 2011 के तहत हुए जनगणना के अनुसार लाभार्थियों को चुना जाएगा। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को इन सब इलाकों में घर बनाने के लिए पैसे सीधे उनके Bank Account में Transfer किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे ज्यादा लाभ उठाने वाले राज्य

आज हम आपको उन राज्यों के नाम बता रहे है , जो कि केन्द्र सरकार के Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin का सबसे ज्यादा लाभ उठा रहे है। इस योजना में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, गोआ, नई दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, इत्यादि राज्यों को सबसे ज़्यादा लाभ मिला है। PMAYG के अंतर्गत वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी कई ज़्यादा मात्रा में हैं। आप में से जो भी लोग अपना पक्का घर प्राप्त करना चाहते हैं वह Online Mode से इस PMAYG योजना के तहत सहायता धनराशि प्राप्ति के लिए जल्दी ही आवेदन करे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हेतु पात्रता

दोस्तों क्रेन्द्र सरकार के इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। आइये इसके बारे में हम आपको बता रहे है। निम्नलिखित वर्गों के अंतर्गत आने वाले लोग Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के सभी लाभ उठा सकते है।

  • जो भी वर्ग आर्थिक रूप से मज़बूत न हो उसे केन्द्र सरकार के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • कोई भी महिला।
  • मध्यम वर्ग के 1 तथा 2 के अंतर्गत आने वाले लोग।
  • इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति
  • वह लोग जिनका आय कम हो।
  • वो परिवार जहां महिला मुखिया हो तथा जिनमे 16 से 59 साल का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं हो।
  • ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी साक्षर वयस्क सदस्य नहीं हो।
  • ऐसा परिवार जिनमे कोई सदस्य निशक्त जन हो या फिर कोई भी वयस्क सदस्य जो कि शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हो।
  • ऐसा परिवार जो भूमिहीन परिवार हो जो मज़दूरी करता हो।
  • जिस घर की Annual Income 3 लाख से 6 लाख रूपए के भीतर हो।

PMAYG में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पते का सबूत (Address Proof) – जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक
  • आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Account Passbook)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport Photograph)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

PMAYG Scheme हेतु ऑनलाइन आवेदन

लाभार्थी नीचे दिए गए Steps को भी Follow करके Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin में Apply कर सकते है। –

  • Online Apply करने के लिए Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin की Official Website पर जाएँ तथा वहां दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इसके Official Website के Home Page पर दो Option दिखाई देंगे,
    • Benefits under 3 components
    • Slum Dwellers

Benefits Under 3 Components

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्ग को केंद्र सरकार के द्वारा Benefits under 3 components में रखा गया है। जो भी लोग उपरोक्त आय वर्ग को पूरा करते हो वह इस योजना के अंतर्गत Online आवेदन पत्र भरने के वक्त Benefits under 3 components Option पर Click करें और इसके बाद वही पर Online आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Slum Dwellers

हमारे देश के जो भी पिछड़े क्षेत्र जहाँ की 70 से 80% प्रतिशत तक की आबादी झुग्गी झोपड़ियों Slum Areas में रहती है। और उनके पास जीवन यापन के सभी साधन तक उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे लोग इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के लिए Online आवेदन पत्र भरने के वक्त Slum Dwellers Option पर Click करें।

Pradhanmantri Awas Yojna List में अपना नाम Check कैसे करे?

अब हम आपको बताते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें,”

  • अगर आपने भी Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के तहत आवेदन किया है और अब आप List में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
  • Step1. सबसे पहलेPradhanmantri Aawas Yojana Gramin के Official Website पर जाएं।
  • Step2. वहां पर लाभार्थी खोजें Option पर % करें।
  • Step3. अब अपना Aadhaar Number दर्ज करें।
  • Step4. अब ‘दिखाए’ गए Option पर Click करें।
  • Step5. अगर आप Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के अंतर्गत आते हैं तो आपका नाम List में होगा , जिससे कि आप अपने नाम को नाम List में देख पाएंगे।

मौजूदा समय में Home Lone लेने वाले लोग भी इस Scheme के लिए पात्र होते हैं। अगर वह इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के तहत दिए गए संबंधित पात्रता के मानदंड को पूरा करें तो। Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin ने बहुत ही किफायती Housing Scheme देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना की भूमिका न केवल Housing को सस्ता और किफायती बनाने बल्कि उसके साथ ही इसने Real Estate में रोज़गार के बहुत से अवसरों को भी पैदा कर दिया है। इस योजना में, RERA के साथ, पूरे देश में लगभग 6.07 करोड़ रोज़गार के अवसर पैदा हुए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List का उद्देश्य

सरकार द्वारा जारी किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को घर बैठे अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। यह योजना देश के हर एक नागरिक को अपना खुद का घर प्रदान करने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना की पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा Online कर दी गई है। अब आप कहीं भी कभी भी घर बैठे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List Check कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की बिल्कुल भी आवश्यकता नही पड़ेगी। इसके लिए आपको केवल इसके Official Website पर जाना होगा और वहां से आप अपना नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List में Check कर सकते है। इस List के Online उपलब्ध होने की वजह से समय और पैसे दोनों की बचत तो होगी ही साथ ही कार्यप्रणाली में एक पारदर्शिता आएगी और नागरिकों का सरकार के प्रति भरोसा और भी मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विशेषताएँ

इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin Scheme की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं।

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS)

जो भी लाभार्थी इस Scheme के अंतर्गत आते है।, उन्हें CLSS के तहत Home Lone प्रदान करवाई जाएगी। इसके अनुसार अगर आपको Home Lone के लिए Apply करना हो तो आपको अधिकतम समय 20 साल तक का दिया जाएगा।
संसाधन के रूप में भूमिका उपयोग करके उसी जगह पर झुग्गी-झोपड़ी का विकास
इसका मुख्य लक्ष्य भूमि को संसाधन के रूप में बस्तियों के साथ वासित करना और Private संगठनों के साथ ऐसी जगहों के परिवारों को घर प्रदान करना है। इन घरों की किस्मत केन्द्र सरकार के द्वारा तय कि जाती है। और लाभार्थी के योगदान का फैसला संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ही करता है।

Affordable Housing In Partnership (AHP)

Affordable Housing In Partnership यह केन्द्र सरकार के तरफ से EWS यानि कि Economic Weaker Section के परिवारों को घर खरीदने के लिए 1.5 लाख रूपए तक की सहायता दी जाएगी। राज्य और केंद्र शासित प्रदेश Housing Project के लिए Private Sector अथवा अपनी Agencies के Partner बना सकेंगे।

लाभार्थियों का खुद के घर से किया गया निर्माण कार्य

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin उन EWS परिवारों की मदद भी करता है जो अपने घर के निर्माण या वर्तमान में मौजूदा घर को सुधारने चाहते है इन लाभार्थियों को केन्द्र सरकार से 1.5 लाख रूपए तक की सहायता राशि प्राप्त हो सकती है।

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin से लाभ

  • इस योजना मे Information तथा Communication Technology की सहायता से लाभार्थी का पहचान किया जाएगा। इसलिए इसके लिए Aadhaar Card अनिवार्य है। PMAY के तहत ये Scheme भी शामिल होते हैं। Aadhaar Platform , Skill India , जन-धन योजना और Make In India आदि।
  • इस योजना के तहत सरकार मनरेगा Scheme को भी शामिल करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही केंद्र सरकार स्वच्छ भारत Scheme और मनरेगा के अंतर्गत Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के जरिए शौचालाय बनाने के लिए भी मदद करेगी।
  • इस Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के लाभ पाने वाले जो भी आवेदक है उनको अपने जिले में Interegeted Action Plan के अंतर्गत 90 दिन की मजदूरी भी मिलेगी।
  • सरकार के द्वारा Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के अंतर्गत लाभार्थी को पीने के पानी की पूर्ति भी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अंतर्गत लाभार्थी को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था भी सरकार ही करेगी।
  • लाभार्थी के घर से जो भी सूखा या गीला कचरा निकलता है। उस निकलने वाले सूखे-गीले कचरे का प्रबंधन भी सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • 3 साल में सरकार ने PMAY-G के अंतर्गत 1 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य बनाया है।
  • साल 2022 तक देश में इस Scheme के अंतर्गत कुल 4 करोड़ घर बनेंगे।
  • अब इस योजना के अंतर्गत 25 वर्ग मीटर तक के मकान भी Cover किए जाएंगे।
  • सरकार ने PMAY-G के लिए कुल 60,000 करोड़ रुपए तक खर्च करने की योजना बनाई है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थी के Bank Account में Direct Transfer कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लागत

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरों को बनाने के लिए कुल लागत 1, 30, 075 करोड़ की है। क्रेन्द्र सरकार और राज्य सरकार इस लागत को 60:40 के आधार पर वहन करेंगे। वही जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यह 90:10 है। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत संध शासित जगहों के मामले में पूरी लागत केंद्र सरकार ही वहन करेगी। इस योजना के तहत कुल लागत में केंद्र सरकार का अंश 81 ,975 करोड़ रूपए का होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ब्याज दर

हमारे देश के जो भी गरीब लोग जो अपना घर बनाना चाह रहे हैं लेकिन उनके पास इसके लिए पैसे नहीं वह भी सलाना 6 फीसदी तक ब्याज दर पर 6 लाख रुपए तक का Loan ले सकेंगे। और यदि उन्हें घर बनाने के लिए और भी पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो भी वह अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर का Loan ले पाएँगे। जो भी लोग Home Lone की रकम और ब्याज दर को Calculate करना चाहते हो वह ब्याज दर के हिसाब से Online Website पर इसके Monthly Installment को Calculate कर पाएँगे।

  • सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना है। इसके बाद आपके सामने Home Page खुलेगा।
  • Home Page पर आपको Subsidy Calculator का Option दिखेगा। आपको इस Option पर Click करना होगा, जिसके बाद यहां आपको Loan की रकम, Loan का समय काल, ब्याज दर इत्यादि पर देने पर Subsidy की रकम के बारे में पता चलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण Subsidy

  • यदि आप Credit लिंक्ड की Subsidy 6.5 फीसदी में लेना चाहते हैं तो आपको 6,00,000 तक की धनराशि का Loan लेना होगा।
  • 4 फीसदी Interest Subsidy का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 9,00,000 तक की धनराशि का Loan लेना होगा तथा आपकी Annual Income 12 लाख रुपए तक की होनी चाहिए।
  • और यदि आप 3 फीसदी Interest Subsidy का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 12,00,000 तक की धनराशि का Loan लेना होगा तथा आपकी Annual Income 18 लाख रुपए तक की होनी चाहिए।
  • दोस्तों आज की Post में हमने आपको Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के बारे में जानकारी दी।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे जरुर बताएं। साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *