राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना क्या है? राजस्थान भामाशाह Card 2023 में Registration कैसे करें?
दोस्तों , राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा 15 अगस्त 2014 को राजस्थान के इस राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओ को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत परिवार की मुखिया महिला होगी। जिन्हें इस योजना के तहत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। और प्रत्येक परिवार के किसी एक महिला सदस्य का इस योजना के तहत Bank Account होना अनिवार्य है। उनको इस राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत भामाशाह कार्ड प्रदान किया जाएगा।
आज के इस Article हम आपको भामाशाह कार्ड के बारे में सम्पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी जैसे कि इसकी आवेदन प्रकिया , आवश्यक दस्तावेज़ , और इसकी पात्रता आदि के बारे में । इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें।
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना क्या है?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा 15 अगस्त 2014 को राजस्थान के इस राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत प्रत्येक परिवार की मुखिया महिला होगी। जिसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। और जिसका इस योजना के अंतर्गत Bank Account होना अनिवार्य है। उस Bank Account को महिला के Aadhar Card से Link होना जरूरी है। महिला मुखिया का ख़ुद का Bank Account हो या महिला के पति नही तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ Bank Account खुलवा सकते है।
इसके अंतर्गत सरकार के योजनाओं का Benefit सीधे लाभार्थी महिलाओ के Bank Account में Transfer की जाएगी। राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस जन कल्याण सरकारी योजनाओ का Benefit प्राप्त करने के लिए परिवार की जो महिला मुखिया है। उनका भामाशाह योजना के अंतर्गत नामांकन होना बहुत ज़रूरी है। ध्यान रहे इसके लिए नामांकन करने हेतु महिला का स्वयं का Bank Account होना चाहिए। जो कि Aadhar Card से Link हो , इसके बिना भामाशाह में नामांकन संभव नहीं होगा।
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2023 Updates
दोस्तों , अब तक अगर आपने इस योजना के अंतर्गत अपना नामांकन नही किया है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है। आप में से राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2021 से जुड़ना चाहती है। वह जल्द से जल्द अपना भामाशाह नामांकन करवा ले। और राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओ से मिलने वाला Benefits को बिना किसी रुकावट के प्राप्त कर सकती है। हमने आपको पहले ही बताया है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही 50 से भी ज्यादा Scheme के Benefits आपको Direct आपके Bank Account में Transfer होंगे। इसके साथ ही अब इस Card की सहायता से आप पैसे भी निकाल सकते है।
भामाशाह नामांकन योजना क्या है?
आप में से जो भी राजस्थान राज्य के इच्छुक लाभार्थी इसके तहत नामांकन करना चाहते है। वह इसके Official Website पर जाकर खुद भी नामांकन कर सकते है। जो लाभार्थी Bhamashah Card Offline Enrollment करना चाहते है। उनके लिए राजस्थान सरकार सरकार ने ग्राम पंचायतो पर दो से तीन दिन के Camp लगाए जायेगे। इसके साथ ही राज सम्पर्क , भारत निर्माण सेवा केंद्र , और पंचायत समितियों जैसी जगहों पर भी Center स्थापित किये जायेगे। इनमे से आप किसी भी Center में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है।
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले फायदे
- राजस्थान सरकार के इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओ को Banking Facilities से Connect करने के लिए उनके Bank Account खुलवाए गए है। जिसकी वजह से महिलाएं सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले धनराशि को Direct अपने Bank Account में प्राप्त कर रही हैं।
- महिलाओं के लिए खोले गए Bank Account मे पैसों से संबंधित जो भी आय व्यय का ब्यौरा है। उसकी सम्पूर्ण जानकारी उन्हें Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से प्राप्त होती रहती है।
- राजस्थान सरकार के इस भामाशाह Card योजना के तहत जिन महिलाओं के नाम से Account खोले गए है। उन Bank Account पर सिर्फ उस महिला का ही अधिकार होगा।
- राज्य के प्रत्येक परिवार में किसी एक महिला इस भामाशाह Card के अंतर्गत Bank में Account होना अनिवार्य है।
- भामाशाह Card के माध्यम से राज्य के निवासी को अपने नजदीकी भामाशाह Center से नकद जमा और निकासी करने की Facility प्राप्त होगी
- राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस राजस्थान भामाशाह Cardयोजना 2023 के तहत प्रत्येक परिवारों को राज्य के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में बिचौलियों की वजह से हो रहे भ्रष्टाचार का भी खात्मा होगा।
राजस्थान भामाशाह Card योजना 2023 का उद्देश्य
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को भामाशाह Card के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओ से जोड़ना है। उन्हें सरकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाकर महिलाओ का सशक्तिकरण करना। इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के हर परिवार की मुखिया महिला ही होगी। भामाशाह योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत जो भी Benefits प्राप्त हो रहे है।
भामाशाह Card योजना 2023 के लाभ
- राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस राजस्थान भामाशाह Cardयोजना के माध्यम से सरकार प्रत्येक वर्ग के सभी परिवारो को इसके माध्यम से लाभ प्रदान करेगी।
- राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं में दिए जा रहे लाभ में एक पार्दर्शिता लाना है।
- सरकार के द्वारा चलाई जा रही 50 से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं के Benefits को भामाशाह Card के माध्यम Direct लाभार्थी के Account में पहुँच रहा है।
- लाभार्थी के Account में पैसों से संबंधित जो भी आय व्यय का ब्यौरा है। उसकी सम्पूर्ण जानकारी Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से प्राप्त होती रहती है।
- इस Card के माध्यम से राज्य का हर परिवार जितनी भी सरकारी योजनाए चलाई जा रही है। उनका Benefit प्राप्त कर सकता है।
- जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है। कि सरकार पार्दर्शिता के तहत कार्य करना चाहती है। इसलिए जो भी लाभार्थी होंगे। पैसों को उनके Bank Account में Direct Transfer किया जाएगा।
- इस Card कि सहायता से राज्य के जो भी निवासी है। उन्हें नकद जमा और निकासी करने की Facility प्राप्त होगी।
- राजस्थान सरकार के इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा परिवार का मुखिया महिलाओं को बनाया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रमुख रूप से महिलाओं को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्तिकरण करना है।
भामाशाह Card योजना 2023 के हेतु आवश्यक दस्तावेज़
- इस योजना के अंतर्गत Benefit प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- Bank Account Details
- Aadhar Card
- Voter ID Card
- Ration Card/Pen Card/BPL Card
- Passport Size Photograph
राजस्थान भामाशाह Card 2023 में Registration कैसे करें?
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस राजस्थान भामाशाह Card के योजना के अंतर्गत आपको तीन चरणों में अपना Registration करना होगा।
पहला चरण
आप में से जो भी इच्छुक लाभार्थी राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस भामाशाह Card Benefit प्राप्त करना चाहते है। उन्हें सबसे पहले तो इस Scheme के तहत अपना Registration करवाना होगा। इस योजना के तहत राजस्थान राज्य का कोई भी निवासी Registration कर सकते है।
Step 1. : राजस्थान सरकार के इस भामाशाह Card के लिए Online Registration करने के लिए आपको इसके Official Website पर जाना है।
Step 2. : जैसे ही आप इसके Official Website पर जाएंगे। वहां एक Home Page खुलेगा। जिस पर आपको Bhamashah Enrollment नाम से एक Link प्राप्त होगी।
Step 3. : इस योजना के अंतर्गत अगर आप खुद से अपना Registration करना चाहते हैं तो आपको इस Option पर Click करना होगा।
Step 4. : जैसे ही आप इस Option पर Click करेंगे। आपके Screen पर एक नई Window खुलेगा।
Step 5. : ध्यान रहे जब आप राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत Registration करते हैं। उस वक्त आपको सात प्रकार के Option दिखाई देंगे। नीचे हमने उन सातो Option के बारे में बताया है जो कि निम्न प्रकार है –
- भामाशाह Citizen Registration,
- भामाशाह Citizen Enrollment,
- Forget Registration Number,
- Acknowledgement Receipt,
- Upload Document,
- Bhamashah Card Status,
- Bhamashah Citizen PDF Enroll,
दूसरा चरण
Step 1. : आप में से जो भी इच्छुक लाभार्थी पहली बार इस योजना से जुड़ रहे या Benefit प्राप्त करने के इच्छुक है। तो आपको सबसे पहले इस योजना में अपना Registration करवाना होगा। और इसके बाद Registration करवाने के लिए “Bhamashah Citizen Registration” वाले Option पर Click करना होगा।
Step 2. जैसे ही आप इस Option पर Click करेंगे। आपके Screen पर एक Form खुलेगा। जिस पर आपको मुखिया का नाम, Aadhar Card Number, Mobile Number, लिंग आदि जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों को भरकर Submit के Button पर Click करना होगा।
तीसरा चरण
Step1. : राजस्थान सरकार के इस योजना के अंतर्गत जैसे ही आपका Successfully Registration हो जाता है। ध्यान रहे Registration होते ही आपको Registration Number प्राप्त होता है। जिसको Future Reference के लिए संभाल कर रखना जरूरी है। उसके तुरंत बाद आपको दूसरे Option “Bhamashah Citizen Enrollment” पर Click करना होगा।Step2. Click करने के बाद आपको पुर्व में प्राप्त हुई। Registration Number को यहां पर अंकित करना होगा। और जैसे ही आप Registration Number भरकर Submit करते है। तो आपके सामने Bhamashah Citizen Enrollment Form खुलेगा।Step3. अब इस Bhamashah Citizen Enrollment Form में आपको परिवार और परिवार के मुखिया की मांगी गई। सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि मुखिया की मूल जानकारियां, आवासीय पता, मुख्य की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान दस्तावेज इत्यादि के बारे में सभी सही जानकारी को साझा करना होगा।Step4. मांगी गई इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को बिल्कुल सही-सही भरने के बाद आपको Submit के Button पर Click कर देना है। जैसे ही Bhamashah Scheme Registration Form को Successfully Submit हो जाता है। उसके तुरंत बाद ही आपको एक Receipt Number मिलता है जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।दोस्तों , और इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान भामाशाह Cardके लिए अपना Registration कर सकते है। इसके साथ ही अपने और अपने परिवार का नाम भी राजस्थान सरकार के इस योजना के अंतर्गत जोड़कर आप सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सभी Benefits को प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान भामाशाह Card 2021 को Download कैसे करें?
दोस्तों , यदि आप भी अपने राजस्थान भामाशाह Card को Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
Step1. : राजस्थान भामाशाह Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले Rajasthan SSO Portal के तहत अपना Registration करना होगा। या फिर इसके अलावा आप किसी भी SSO Center की सहायता से भी अपने राजस्थान भामाशाह E Card को Download कर सकते है।
Step2. : आपको Card Download करने के लिए अपने SSO Account पर Login करना है।
Step3. : जैसे ही आप Successfully Login कर लेते है। उसके तुरंत बाद आपको Left Side पर एक Citizen App Link दिखेगा।
Step4. : Citizen App के तहत आपको भामाशाह का एक Option दिखाई देगा। और जैसे ही आप इस Option पर Click करेंगे तो आपको इस Options के अंतर्गत Bhamashah E Card वाला Option भी दिखाई देगा।
Step5. : आपको इस Option पर Click करना है। और आपसे मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान कर आप बड़ी ही आसानी से अपना भामाशाह Card Download कर सकते है।