• 27 May 2023

विधवा पेंशन योजना क्या है? विधवा पेंशन योजना पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

Vidhwa Pension Yojana Form – दोस्तों , हमारे देश में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो विधवा है। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र बहुत ही कम है। ऐसे ही महिलाओं के लिए हर राज्य के सरकारों के द्वारा विधवा पेंशन योजना जैसे कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इस योजना में राज्य की सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है।

विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन उपलब्ध है. विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हमारे सरकारों के द्वारा चलाई जा रही इस योजना से गरीब विधवा महिलाओं को काफी राहत मिली है। इस पेंशन योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपना जीवन यापन अच्छी से कर पाती है। दोस्तों अगर आप के आस-पास में या नजर में कोई भी विधवा महिला है तो आप उन्हें विधवा पेंशन योजना की जानकारी अवश्य दें। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते है इस योजना संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में।

विधवा पेंशन योजना क्या है | What is Vidhwa Pension Yojana

लगभग सभी राज्यों की सरकार ने विधवा महिलाओं की मदद के लिए इस योजना की शुरूआत की है।. मुख्यतं यह योजना गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही 18 से 60 साल उम्र की निराश्रित विधवाओं के लिए है।. मगर अब ये सभी श्रेणी की महिलाओं को दिया जाता है इसके तहत हर राज्य की सरकारों के द्वारा विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक सहयोग के लिए एक तय धनराशि दी जाती है। विधवा पेंशन योजना कल्याणकारी योजना है।

विधवा पेंशन योजना लाभ –

  1. हमारे देश में लगभग सभी राज्यों के द्वारा विधवा पेंशन योजना चलाई जा रही है। जिससे हमारे देश की सभी विधवा महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  2. देश की सभी ज़रूरतमंद महिलाएं अपने राज्य की आर्थिक रूप से गरीब बेसहार विधवा महिलाएं इस Pension की आर्थिक सहायता से अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती है।
  3. सभी राज्यों के विधावा पेशन योजनाओं में थोड़ा बहुत अंतर है इसलिए आवेदन करने के पहले इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
  4. Pension की पूरी धनराशि सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी महिलाओ के Bank Account में डाली जाती है , जिससे कोई उनके हक के पैसे की हेरा-फेरी या उन्हें चुरा न पाए।
  5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास Bank Account होना अनिवार्य है जो उनके Aadhar Card से लिंक होना चाहिए।
  6. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की 18 से 60 वर्ष की आयु वाली आर्थिक रूप से गरीब विधवा महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।

दोस्तों अभी तक हमने आपको जानकारी दी कि विधवा पेंशन योजना क्या हैइससे क्या क्या लाभ है। अब आगे हम आपको बताते है कि किन किन राज्यों द्वारा यह योजना चलाई जा रही है साथ ही उनके द्वारा इस योजना के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता और उम् की सीमा के बारे में।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना (Vidhwa pension Yojana)-

दोस्तों इस कड़ी में हम सबसे पहले उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के बारे में बताना चाहेंगे। उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा राज्य में सभी विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सभी 18 से 60 वर्ष के उम्र तक की विधवा महिलाओ को 300 रूपये की Pension सीधे उनके Bank के Account में प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत प्राप्त सहायता राशि को सीधे लाभार्थी के Bank Account में Transfer कर दिया जाता है। इस Pension का लाभ लेने के लिए आवेदन करने हेतु एक अलग Portal लांच किया है। जिसकी सहयता से बेसहारा विधवा महिलाओ को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आप इसके आधिकारिक पोर्टल (sspy-up.gov.in/) की सहायता से भी Online Mode में Pension प्राप्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन स्कीम –

इसी के साथ केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत भी विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जो भी विधवा महिलाएं जिनकी उम्र  40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है वह इस योजना का लाभ उठा सकती है।उन्हें इस योजना के अंतर्गत से 300 रूपये की Pension सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है।

इसकी शुरुआत विधवा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है। पति की मृत्यु के बाद जो महिलाएं बेसहारा हो चुकी है उन सभी को इस योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ प्रदान करना है। मगर इस योजना में केवल बीपीएल परिवार की विधवा महिलाएं ही आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना (Vidhwa pension Yojana) –

दिल्ली सरकार द्वारा भी विधवा महिलाओ को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत दिल्ली सरकार पति की मृत्यु के बाद बेसहारा हो चुकी महिलाओ को प्रति माह 25,00 रु आर्थिक सहायता के रूप में Pension प्रदान की जाती है। बाकि सभी राज्यों की तरह ही दिल्ली सरकार का भी उद्देश्य इस योजना से बेसहारा हो चुकी महिला को  भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है।

बिहार विधवा पेंशन योजना (Vidhwa pension Yojana)-

बिहार राज्य की विधवा महिलाओं को भी इसकाका लाभ दिया जाता है । बिहार सरकार के द्वारा जो भी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत आती है उन सभी महिलाओं को प्रति माह ₹400 उनके Bank Account में दिए जाते हैं , यह पैसा राज्य सरकार के द्वारा Direct Bank Transfer के माध्यम से जमा किया जाता है । इस योजना में बिहार राज्य की सिर्फ वहीं महिला आवेदन कर सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। बाकि सभी राज्यों की तरह यहां भी ही आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

गुजरात विधवा सहायता योजना –

गुजरात विधवा सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत हर महीने प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, राज्य की कोई भी विधवा महिला अंतिम तिथि से पहले विधवा सहायता योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इसके लिए आप किसी भी लोक सेवा केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना –

दोस्तों हर राज्य की तरह ही राज्यस्थान राज्य में भी विधवा Pension योजना चलाई जाती है।

मगर यहां यह योजना चार श्रेणियों के आयु वर्ग में विभाजित की गई है। इसके तहत 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की आयु वर्ग की उन सभी महिलाओं को जो विधवा या तलाक शुदा है। उन्हे सरकार के द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की धनराशि Pension के रूप में प्रदान की जाती है। इसके बाद अगला आयु वर्ग जो कि 55 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं का है।

इस आयु की विधवा या तलाक शुदा महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की Pension धनराशि दी  जाती है। ऐसे ही 60 से 75 वर्ष की तक की आयु वाली महिलाओ को हर महिला 1000 रूपये की Pension धनराशि तथा 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपये की Pension राशि प्रदान की जाती है। ध्यान दें इस योजना का लाभ उठाने के लिए विधवा महिलाओ के परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये से कम होनी चाहिए।

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना –

हर राष्ट की तरह ही महाराष्ट्र सरकार के द्वारा भी राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं को गरीबी रेखा के नीचे झूठ बोलने पर उनकी वित्तीय सहायता के लिए पेंशन के रूप में 600 / – रुपये मिलेंगे। अगर लाभार्थी के परिवार में एक से अधिक बच्चे हैं, तो उसे 900 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।

आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 21000 / – प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अन्यथा, वह योजना के लिए पात्र नहीं है। विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य की गरीब असहाय विधवा महिलाओं की मदद करना है, जिनका कोई सहारा नहीं है।

उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना –

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि हमारे देश में लगभग सभी सरकारों के द्वारा विधवा पेंशन की योजना चलाई जा रही है इसी के तहत उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में विधवा महिलाओ को भी उनके पति की मृत्यु के बाद भरण पोषण तथा जीवन सुधार के उद्देश्य से यह Pension प्रदान की जाती है। उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है।प्रदेश सरकार पति की मृत्यु के बाद बेसहारा हो चुकी महिला को आर्थिक सहायता प्रदान करवाना है।

विधवा पेंशन योजना के लिए प्रमुख दस्तावेज –

दोस्तों , विधवा पेंशन योजना लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।

  1. Aadhar Card (आवेदन करने वाली महिला का) – सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास Aadhar Card का होना अनिवार्य है। और ध्यान रहे कि यह Aadhar Card आपके Bank Accountसे Link होना चाहिए।
  2. पति का मृत्यु प्रमाण पत्र – यह प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है जिससे यह पता लगाया जा सके की आवेदन फर्जी तो नही है।
  3. निवास प्रमाण पत्र – यह आवेदक के निवास स्थान को एवं वह किस राज्य किस जिले की निवासी है यह प्रमाणित करने में मुख्य भूमिका निभाता है।
  4. आय प्रमाण पत्र – इससे आवेदक के वार्षिक आय के बारे में जानकारी लेने हेतु।
  5. आयु प्रमाण पत्र – आवेदक के आयु के बारे में जानकारी लेने हेतु ‌
  6. बैंक अकाउंट पासबुक – जिससे Pension की धनराशि सीधे आवेदन कर्ता के Bank Account में Transfer किया जा सके।
  7. मोबाइल नंबर – यह आपके Bank Account और Aadhar Card से जुड़ा होना चाहिए जिससे आपको सभी जानकारीसंदेश के माध्यम से प्राप्त होता रहे।
  8. पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदन के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है।

विधवा पेंशन योजना पात्रता –

दोस्तों अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  1. जैसा कि हम सभी जानते है कि ये योजना केवल विधवा महिलाओं के लिए ही है। इसके अंतर्गत उन प्रति माह Pension प्राप्त होगा।
  2. इसके साथ ही जो महिलाएं निराक्षित है। उनको भी अपने राज्य की खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Site पर आवेदन करना होगा‌।
  3. जिन विधवा महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य है केवल वही विधवा Pension प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
  4. विधवा महिला जिनकेके बच्चे वयस्क नही अथवा वह व्यस्क होते हुए भी अपनी माँ की देखभाल करने में असमर्थ है वह महिलाएं इस Pension को प्राप्त करने के लिए पात्र है।
  5. ध्यान रहे इसके साथ ही जो महिलाएं पुनर्विवाह कर चुकी है उन महिलाओं को किसी भी राज्य सरकार के द्वारा Pension राशि का लाभ नहीं दिया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया –

दोस्तों अब तक आपने विधवा पेंशन योजना क्या है इसके लिए कौन पात्र है और आवश्यक दस्तावेज क्या है इन सबकी जानकारी को तो प्राप्त कर ही लिया है।अब हम आपको बताते है कि विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। बस आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना है।

  1. सबसे पहले आपको अपने राज्य सरकार के द्वारा विधवा पेंशन के लिए बनाई गई Official Site पर जाना है। ध्यान रखें कि अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग विधवा पेंशन की Official Site बनाई गई है।
  2. List में दिए गए राज्यों में से आपको अपने राज्य के Office Siteपरजाना है।
  3. जैसे ही आप अपने राज्य केWebsite पर जाते ही आपको उसका Home Page दिखेगा।जिस पर आपको Window Pension देखने को मिलेगा।
  4. उस Window Pension के Option पर Click करते ही आपके सामने विधवा पेंशन योजना का Registration Form खुल जाएगा जहां आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. ध्यान रहे कि Registration Form में सभी जानकारी को बिल्कुल सही व सटीक दर्ज करें।
  6. दर्जकरने के बाद आपको Apply Online के Button पर Click करना होगा।
  7. जैसे ही आप Apply Online के Button पर Clickकरते हैं आपका आवेदन राज्य सरकार के अधीन विधवा पेंशन योजना के लिए हो जाता है।
  8. जैसे ही आपका आवेदन राज्य सरकार की Official Website पर सफलतापूर्वक होती है। आपको आवेदन की एक Receipt दिख जाती है Receipt को Print कर अवश्य रखें क्योंकि इसी के बदौलत आप भविष्य में अपने विधवा पेंशन योजना की स्थिति को चेक कर पाएंगे।
  9. राज्य सरकार के अधीन आवेदन करने के बाद आप का Varification किया जाता है और आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी की जांच होती है अगर सब कुछ सही पाया जाता है तोही आपकेआवेदन को राज्य सरकार के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है और आपको विधवा पेंशन योजना के तहत Pension मिलना Start हो जाता है।

आवेदन की स्थिति जांचें –

अगर आपने विधवा पेंशन योजना के तहतOnline Applyकर दिया है और आपके पास Receipt है तो आप विधवा पेंशन योजना के तहत अपने आवेदन की स्थितिकी जांचकर सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए कुछ Steps को Follow करना है।

  1. सबसे पहले आपको पुनः अपने राज्य सरकार की विधवा पेंशन के लिए बनाई गई Official Website पर जाना है।
  2. Official Website पर जाते ही आपको Widow Pension Status Check का एक Link देखने को मिलेगा।
  3. उस Widow Pension Status Check के Option पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने Receipt की जानकारी या Application Reference Numberदर्ज करना होगा।
  4. Application Reference Number दर्ज करने के बाद आपको Search के Button पर Click करना होगा,और जैसे ही आप Search करेंगे आपके सामने विधवा पेंशन Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

दोस्तों आज की Post में हमने आपको जानकारी दी कुछ प्रमुख राज्यों के विधवा पेंशन योजना  (Vidhwa Pension Yojna) और ऑनलाइन आवेदन के बारे में , आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे जरुर बताएं।

साथ ही अगर आपके पास इस विषय से जुड़ी कोई सवाल या जिज्ञासा है तो आप वो भी हमें बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *